BJP members listened to Mann ki Baat in Pali | पाली में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात: 1699 बूथ…

पाली शहर के लखोटिया गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात प्रोग्राम देखते हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “मन की बात” कार्यक्रम का 125वां एपिसोड पाली जिले के 1699 बूथों पर भाजपाइयों ने सुनी। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पाली शहर में लखोटिया गार्डन सहित कई जगह आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्र
.
पाली शहर के लखोटिया गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात प्रोग्राम देखते हुए।
कार्यक्रम के बाद भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, महामंत्री दिग्विजय सिंह राठौड़, महामंत्री नारायण कुमावत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, मीडिया संयोजक प्रवीण गोलेच्छा, आईटी संयोजक मुकेश नाबरिया, सोशल मीडिया सहसंयोजक नरेंद्र तिवारी, सह कार्यालय मंत्री राहुल मेवाड़ा, शिवाजी मंडल अध्यक्ष गोपाल बंजारा और सोमनाथ मंडल अध्यक्ष सुरेश पंवार ने पूरे जिले से प्राप्त विधानसभा, मंडल और बूथ अनुसार भागीदारी के आंकड़ों की समीक्षा की। जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संवाद में कई प्रेरणादायी संदेश दिए, जो देश की युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम की मुख्य बातें मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं पर संवेदना – बाढ़ व भूस्खलन से हुई क्षति पर पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना, राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी सेना व एजेंसियों की सराहना। खेलों को बढ़ावा – शहडोल (मध्यप्रदेश) के फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण का अवसर, खेलों की बढ़ती लोकप्रियता का उदाहरण दिया। ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल – प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन से वंचित योग्य युवाओं को अवसर देने हेतु नई पहल की बात कही। ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी – बिहार की महिला द्वारा सोलर पंप से गांव में जल प्रबंधन, खेती और डिजिटल साक्षरता का उत्कृष्ट उदाहरण दिया। जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रवाद – “मेरा देश बदल रहा है” कहते हुए राष्ट्रीय एकता और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश दिया। ऑपरेशन पोलो व विश्वकर्मा जयंती – हैदराबाद मुक्ति संग्राम में सरदार पटेल की भूमिका का स्मरण, विश्वकर्मा जयंती पर शुभकामनाएं और विश्वकर्मा योजना का उल्लेख किया।