खेल

T20Is Records: जानिए किसके नाम है टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स, टॉप…

T20Is Records: टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट को तेज रनों और रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस छोटे फॉर्मेट में असली हीरो वही खिलाड़ी होता है, जो अपनी टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान देता है और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतकर सुर्खियां बटोरता है. इस अवॉर्ड को क्रिकेटर के करियर का अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि यह उनकी मैच विनिंग क्षमता को दर्शाता है.

आईसीसी के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई या इंग्लिश दिग्गज नहीं, बल्कि मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह नंबर वन पर हैं. उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़कर यह खास मुकाम हासिल किया है. आइए नजर डालते हैं टॉप 5 खिलाड़ियों पर,

वीरनदीप सिंह – मलेशिया 

साल 2019 से मलेशिया के लिए खेल रहे ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह ने अब तक 102 T20I मैचों में 22 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीता है. यह उपलब्धि दिखाती है कि भले ही मलेशिया की टीम इंटरनेशनल स्तर पर बड़ी टीमों की तरह मशहूर न हो, लेकिन वीरनदीप जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती देते हैं.

सिकंदर रजा – जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और असरदार गेंदबाजी से 109 मैचों में 17 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया है. वे अपनी टीम के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.

सूर्यकुमार यादव – भारत

भारत के “Mr. 360” कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 83 मैचों में 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीता है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और इनोवेटिव शॉट्स की वजह से वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

विराट कोहली – भारत

टी20 इंटरनेशनल से अलविदा कह चुके भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 125 T20I मैचों में 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीता है. कोहली की सबसे बड़ी ताकत है दबाव की स्थिति में रन बनाना और बड़े मौकों पर टीम को जीत दिलाना.

मोहम्मद नबी – अफगानिस्तान

अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम के लिए लंबे समय से मैच विनर रहे हैं. उन्होंने 132 मैचों में 14 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीता है. बल्ले और गेंद दोनों से उनका योगदान टीम को मजबूती देता रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button