मनोरंजन

Coolie Vs War 2 BO Day 18: तीसरे संडे ‘कुली’ की कमाई में आई तेजी जानें -क्या ‘वॉर 2’ वसूल पाई…

Coolie Vs War 2 BO Day 18: रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही बड़े बजट की बड़े स्टार कास्ट की फिल्में हैं और दोनों से ही काफी उम्मीदें थीं. ओपनिंग वीकेंड तक दोनों ही अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन इसके बाद इनकी बॉक्स ऑफिस पर हालत बिगड़ने लगी. हालांकि ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ पर बढ़त बनाए हुई है. चलिए यहां जानते हैं दोंनों फिलमों ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है?

‘वॉर 2 ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. ये 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रिलीज के 18 दिन बाद भी अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई है. यहां तक कि ये 250 करोड़ी भी नहीं बन पाई है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘वॉर 2 ने रिलीज के पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 27 करोड़ काए. वहीं 16वें दिन इस फिल्म ने 65 लाख, 17वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2 ने रिलीज के 18वें दिन 1.50 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘वॉर 2 की 18 दिनों की कुल कमाई अब 234.55 करोड़ रुपये हो गई है.

‘कुली’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ में रजनीकात संहित नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्याराज सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस गैंगस्टर ड्रामा में आमिर खान ने भी कैमियो किया है. इस फिल्म ने ओपनंग वीकेंड तक छप्परफाड़ कमाई की लेकिन फिर इसके कलेक्शन में भी उतार-चढ़ाव बना रहा. अब ये तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन ये 300 करोड़ी नहीं बन पाई है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘कुली’ ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 41.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 16वें दिन इसने 1.7 करोड़ और 17वें दिन 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 18वें दिन 3 करोड कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘कुली’ की 18दिनों की कुल कमाई 279 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:-अल्लू अर्जुन थे दादी के लाडले, इमोशनल पोस्टर कर बोले- ‘आप हर दिन याद आएंगी’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button