Rain warning in 27 districts today; Schools closed in Jodhpur, Jhunjhunu and Tonk |…

सीकर के लोहारू बस स्टैंड पर 1.5 फीट तक पानी भर गया। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर, झुंझुनूं और टोंक में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
.
मौसम विभाग ने राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून के सक्रिय रहने और कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
प्रदेश में लगातार बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में रविवार को बारिश हुई।
झालावाड़, जालोर, करौली, सीकर, अलवर समेत कई जिलों में 5 इंच तक पानी बरसा।
हेल्थ सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की छुटि्टयां कैंसिल हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट और अन्य विभागों ने कर्मचारियों की छुटि्टयां कैंसिल कर दी। यहां मकान ढह गया, किले की दीवार गिर गई। सड़क पर चलता ई-रिक्शा गड्ढे में समा गया।
दौसा के लालसोट में पपलाज माता मेले में गया युवक स्टंट करते समय बह गया।
घग्गर नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। वहीं, सीकर में भारी बारिश से सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। सवाई माधोपुर में घर पर बिजली गिरी, जिससे टीवी में ब्लास्ट हो गया। एक बच्ची की मौत हो गई, 7 लोग झुलस गए। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई।
दौसा के लालसोट में स्टंट कर रहा युवक बह गया। हालांकि कुछ देर बाद वह सुरक्षित बाहर आ गया। दौसा के सिकंदरा में बिजली गिरने से महिला और बच्ची झुलस गई।
सिरोही में बनास में नदी में नहाने उतरे 5 युवक पानी में फंस गए। चार युवकों को बचा लिया गया। जबकि एक युवक बह गया। श्रीगंगानगर में सड़कें दरिया बन गईं।
सितंबर में सामान्य से ज्यादा होगी बरसात मानसून का आज से अंतिम माह शुरू हो गया। मौसम विभाग ने सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बरसात होने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं सितंबर के पहले सप्ताह में भी मानसून के एक्टिव फेज में रहने की संभावना जताई है। खासकर पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर जयपुर के एरिया में ज्यादा बरसात सितंबर में होने का अनुमान है।
जालोर में रामदेव मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं ने उफनती खारी नदी को पार किया।
रविवार को हनुमानगढ़ में चलता ई-रिक्शा सड़क पर गड्ढे में समा गया। चार लोग घायल हो गए। जेसीबी से ई-रिक्शा बाहर निकाला गया।