पीएम मोदी के समर्थन में आया ये मुस्लिम नेता, गाली देने वाले के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ इस्लामिक फतवा जारी किया जाए. उन्होंने दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल्ला मुजाहिद को पत्र लिखकर मोहम्मद रिजवी (उर्फ राजा) के खिलाफ फतवा जारी करने को कहा है. उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक और इस्लामिक मूल्यों का पालन करने वाले व्यक्ति के रूप में इस मामले को आपके ध्यान में लाना चाहता हूं.
जमाल सिद्दीकी ने क्या कहा?
पत्र के जरिए जमाल सिद्दीकी ने कहा, “कुरान की सूरह अल-इसरा में अल्लाह ने माता-पिता के साथ नेक बर्ताव करने का सख्त हुक्म दिया है. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हदीस में मां को जन्नत की कुंजी बताया है. ऐसे में मोहम्मद रिजवी का किया गया काम न सिर्फ एक परिवार की बेइज्जती है बल्कि इस्लामी उसूलों और इंसानी अखलाक के भी खिलाफ है. यह रवैया समाज में नफरत और अशांति को जन्म देता है और पूरी मुस्लिम बिरादरी की छवि खराब करता है.”
सिद्दीकी ने यह भी अपील की कि दारुल उलूम देवबंद के विद्वान इस प्रकरण की जांच करें और शरीयत के अनुसार इस निंदनीय हरकत पर फतवा जारी करें.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों बिहार के दरभंगा जिले में एक व्यक्ति मोहम्मद रिजवी (उर्फ राजा) ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने रिजवी को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, बीजेपी ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी में बोलकर चीन की इस महिला ने भारत से कर दी बड़ी अपील, दूसरी ने PM मोदी को बताया महान