राज्य

Rainfall in Ajmer at night and in the morning, water flowing from the roads | अजमेर में रात व…

अजमेर में रविवार रात व सोमवार सुबह कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात हुई। सुबह से ही बरसात का दौर जारी है। सड़कों से पानी बह निकला। तापमान में भी गिरावट हुई। ठंडी हवाओं से मौसम खुशगवार बना रहा और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज यलो अलर्ट जारी किया है।

.

आनासागर झील का जलस्तर अभी भी 10.11 फीट पर बना हुआ है। ऐसे में भारी वर्षा की चेतावनी जारी होने के बाद रह-रह कर हो रही मानसून की बारिश को देखते हुए पानी की निकासी जारी है। रविवार को दिन का पारा 32.3 डिग्री से लुढ़ककर 30.3 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार-आगामी दिनों में भी बरसात के आसार है।

अजमेर में बरसात के नजारे….

अजमेर में सुबह कभी रूक-रूक कर तो कभी तेज बरसात होती रही।

अजमेर में रात को कभी तेज तो कभी रूक रूक कर रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा।

अजमेर में हुई बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button