क्या शादीशुदा हैं बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज? वायरल हो रही शादी की फोटोज का जानें सच

बिग बॉस 19 के घर में ड्रामा जारी है. कभी खाने को लेकर तो कभी सफाई को लेकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. कुनिका सदानंद ने कैप्टेंसी छोड़ दी है. शो में इस हफ्ते कोई एलिमनेशन नहीं हुआ है. शो में अभिषेक बजाज भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक को शो में सफाई को लेकर सलमान खान ने भी डांटा.
अभिषेक की शादी की तस्वीरें वायरल
अभिषेक के फैंस समझते हैं कि वो सिंगल हैं. शो में भी उन्होंने खुद को सिंगल बताया. लेकिन इसी बीच उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. क्या आपको पता है कि अभिषेक की 2017 में शादी हुई थी. उन्होंने आकांक्षा जिंदल के साथ 2017 में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब खबरें हैं कि उन्होंने तलाक ले लिया है. हालांकि, दोनों के तलाक को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
बता दें कि अभिषेक और आकांक्षा 2010 में मिले थे. उन्होंने 7 साल तक डेट किया था. अभिषेक ने आकांक्षा को Yacht पर प्रपोज किया था. अभिषेक और आकांक्षा की शादी में टीवी के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे.
एक तरफ अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. वहीं दूसरी तरफ घर में अभिषेक को कामचोर कहा जा रहा है. अभिषेक को कुनिका ने रजाई की तय बनाने को कहा था तो इस पर अभिषेक ने मना कर दिया था. वहीं अभिषेक ने बर्तन साफ करने में भी कामचोरी दिखाई थी. जिस वजह से कुनिका ने कहा था कि वो अभिषेक को खाना नहीं खाने देंगी.
इसके अलावा अभिषेक के खाने की वजह से घर में झगड़ा भी हुआ था. लोगों ने उन पर ज्यादा खाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- Brutal Action Movies On OTT: ‘बागी 4’ और ‘मार्को’ से भी ज्यादा हिंसक हैं ये फिल्में, कमजोर दिल वाले दूर रहें!