Scorpio car got washed away in rain drain, pulled out with JCB | बरसाती नाले में बही स्कॉर्पियो…

आमेर क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई, जब बरसाती नाले में एक स्कॉर्पियो कार बह गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद जेसीबी की मदद से वाहन को ना
.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मानसून शुरू होने के बाद से इस नाले में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। नाई की थड़ी से जयसिंहपुरा खोर को जोड़ने वाला यह रास्ता लोगों के लिए एकमात्र मुख्य मार्ग है, जहां जरा सी बरसात के बाद पानी तेज रफ्तार से बहने लगता है और हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी संबंधित विभाग सिर्फ आश्वासन देकर चुप बैठ जाता है। वहीं, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन इस नाले पर पक्का पुल या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करेगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और लोगों की जान खतरे में बनी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, इस घटना ने एक बार फिर से प्रशासन की कार्यशैली और लापरवाह रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं आज स्थानीय लोग निगम मुख्यालय जाकर कमिश्नर को आए दिन हो रही परेशानी के संबंध में जानकारी देकर यहां का पेंडिंग कार्य पूरा कराने की मांग करेंगे।