राज्य
Due to maintenance, there will be power cut in many areas including Gulabbari, Subhash Nagar,…

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में 1 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- D1 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सी और एफ ब्लॉक, न्यू चंदन नगर, गणेश नगर, तारागढ़ रोड आबकारी चुंगी के पास ,नूर कॉलोनी, एसबीआई एटीएम गली और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- SN: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक शास्त्री नगर, गैस गोदाम, रत्ना देवी गर्ल्स हॉस्टल, शास्त्री नगर पुलिस चौकी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- D2: सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक इंदिरा गांधी स्मारक, शिव मंदिर, बाटा शोरूम, स्टेशन रोड, वाइन शॉप, एचटीसी रेलवे, अजमेर रेलवे स्टेशन, क्लॉक टॉवर, पुलिस चौकी, मदार गेट, मावा गली, जटियावास, मेहरा की ताल, मोची वाला, गांधी भवन, पड़ाव और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- MAYO:सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00बजे तक “रामदेव विहार, रेलवे लाइन, टेक्स वे कोलाज, साईं जी सीमेंट गोदाम, एचएलबी स्कूल, गुलाबबाड़ी डेस्पेंसरी, दानमल माथुर, साईं विहार, ज्ञान दीप स्कूल, बैक साइड राजा कोठी स्कूल, गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, बूस्टर डीटी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- D1: सुबह 10:00 बजे से सुबह 10:30 बजे तक एचएम ब्यावर रोड, गणेश नगर, सुभाष नगर गली नंबर 3 से 12, वेष्णव एंबेडर्स, चिश्ती नगर, आजाद नगर, पुराना सिनेमा घर, संजय नगर, खानपुरा रोड, पटवारी की चाकी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- D1 :दोपहर 03:30 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक एचएम ब्यावर रोड, गणेश नगर, सुभाष नगर गली नंबर 3 से 12, वैष्णव पेट्रोलियम, चिश्ती नगर, आजाद नगर, पुराना सिनेमा घर, संजय नगर, खानपुरा रोड, पटवारी की चौकी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- D1 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक सुभाष नगर चुंगी, रिलायंस फ्रेश, ब्यावर रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- D5 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक पत्रकार कॉलोनी, केशव उद्यान, मंगलम के सामने, प्रजापति छात्रावास, पसंद नगर चौराहा, एचटीसी समृद्धि संकल्प, सम्राट स्कूल, फौजी जनरल स्टोर, वृद्धा आश्रम, एचबीयू एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
…………
पढें ये खबर भी….
अजमेर में सेवन वंडर टूटेगा, लेकिन तारीख तय नहीं:17 सितंबर है डेडलाइन, याचिकाकर्ता बोले- नहीं तोड़ा तो अगले ही दिन जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
जिला प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों खर्च कर बनाए गए सेवन वंडर को 17 सितम्बर तक तोड़ना है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। लेकिन फिलहाल डेट तय नहीं की गई है। (पूरी खबर पढ़ें)