T20 Cricket Record: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन है, नाम…

T20 Cricket Record: टी20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया भर में अलग पहचान बनाई है. आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर तक, भारतीय बल्लेबाजों ने छक्कों की ऐसी बरसात की है, जिसने विरोधी टीमों के गेंदबाजों को बार-बार परेशान किया है. आइए जानते हैं किस भारतीय बल्लेबाज ने टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्स हिटर साबित हुए हैं. उन्होंने 463 मैचों में अब तक 1110 छक्के लगाए हैं. 2007 से जारी उनका यह करिश्मा उन्हें टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा सिक्सर किंग बनाता है.
विराट कोहली
विराट कोहली भले ही अपने टेक्निकल खेल और रन मशीन वाली छवि के लिए मशहूर हों, लेकिन टी20 में उनका छक्कों का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. उन्होंने 414 मैचों में 435 छक्के जड़े हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज बना दिया है. उन्होंने 325 मैचों में 380 छक्के लगाए हैं और अपनी 360-डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर हैं.
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने 2011 से लेकर अब तक खेले गए 304 मैचों में 350 छक्के जड़े हैं. उनकी बल्लेबाजी में ताकत और स्थिरता का शानदार मेल देखने को मिलता है.
एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ छक्कों से भी बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने 405 मैचों में 350 छक्के लगाए और मुश्किल हालात में अंतिम गेंदों में छक्का जड़कर टीम को जीत भी दिलाई है.
केएल राहुल
केएल राहुल अपनी टाइमिंग और क्लासिक शॉट्स के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने 239 मैचों में 332 छक्के लगाए हैं और लगातार भारतीय टीम की बैटिंग लाइन-अप को मजबूती दी है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के शुरुआती टी20 स्टार रहे हैं. उन्होंने 2006 से लेकर 2021 तक खेले गए 336 मैचों में कुल 325 छक्के लगाए और भारत को कई अहम मैच जिताए हैं.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 302 मैचों में 298 छक्के लगाए और टीम इंडिया के लिए एक अहम ऑलराउंडर साबित हुए हैं.
श्रेयस अय्यर
2014 से लेकर अब तक खेले गए 240 मैचों में श्रेयस अय्यर ने 286 छक्के लगाए हैं. उनकी बल्लेबाजी में पावर और स्थिरता दोनों देखने को मिलते हैं.