राज्य

Pain and Palliative Care Department will be started in the district hospital; Cancer, kidney,…

भास्कर न्यूज | अलवर जिला अस्पताल अलवर में जल्द ही पेन एंड पैलिएटिव केयर विभाग की शुरुआत की जाएगी। इससे कैंसर, किडनी, लिवर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को राहत और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सकेगा। हाल ही में नई दिल्ली स्थित एम्स में

.

इसमें जिला अस्पताल से डॉ. प्रमोद जैन और डॉ. विजय चौधरी ने हिस्सा लिया। देशभर से करीब 73 चिकित्सकों ने इस कोर्स में भाग लिया। एम्स की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा भटनागर के निर्देशन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी ने डॉक्टरों को पैलिएटिव केयर से जुड़ी बारीकियां सिखाईं। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, इंटरैक्टिव सेशन और क्लीनिकल गाइडेंस के माध्यम से बताया गया कि जिला अस्पताल स्तर पर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर कैसे स्थापित किया जा सकता है। . इसलिए जरूरी है पैलिएटिव केयर: आधुनिक दौर में गंभीर व असाध्य बीमारियों का इलाज सिर्फ दवाओं से संभव नहीं है। ऐसे मरीजों को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से सहारा देने के लिए पैलिएटिव केयर बेहद जरूरी है। यह न केवल रोगी को शारीरिक दर्द से राहत देता है बल्कि उसके परिवार को भी इलाज की प्रक्रिया में सहभागी बनाता है। अलवर जिला अस्पताल में इस विभाग की स्थापना से हर साल हजारों मरीज लाभान्वित होंगे। अब कैंसर और अन्य असाध्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। . ओपीडी व आईपीडी दोनों सेवाएं उपलब्ध रहेंगी: जल्द ही जिला अस्पताल में पेन एंड पैलिएटिव केयर की ओपीडी शुरू होगी। आईपीडी सेवाओं का भी संचालन किया जाएगा। ताकि, गंभीर रोगियों को एडमिट कर संपूर्ण देखभाल दी जा सके। मरीज के परिजनों को भी प्रक्रिया से जोड़ा जाता है। बैठकों में परिवार के साथ मिलकर इलाज की रूपरेखा बनाई जाती है और मरीज को अस्पताल एवं होम बेस्ड केयर दोनों उपलब्ध कराई जाती हैं।

इस पूरी पहल में जिला अस्पताल अलवर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रमोद जैन व एनेस्थेटिस्ट डॉ. विजय चौधरी अहम भूमिका रहेगी। दोनों डॉक्टर हाल ही में एम्स दिल्ली में हुए सीटीसी कोर्स की ट्रेनिंग करके आए हैं। पैलिएटिव केयर की बारीकियां सीखने के बाद अब ये दोनों अलवर में विभाग की नींव रखेंगे। डॉ. जैन गंभीर बीमारियों के समग्र उपचार के विशेषज्ञ हैं। वहीं डॉ. चौधरी पेन मैनेजमेंट और क्रिटिकल केयर का अनुभव रखते हैं। इनकी ट्रेनिंग और विशेषज्ञता से जिला अस्पताल में पेन एंड पैलिएटिव केयर विभाग स्थापित होगा। इससे गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत मिलेगी। डॉ. विजय चौधरी व डॉ. प्रमोद जैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button