Many accidents occurred due to heavy rain in Bikaner | बीकानेर में 142 एमएम बरसे बादल: तेज…

बीकानेर में रविवार की शाम हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी से लबालब कर दिया। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर के नजदीक से गुजरी तो पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। गांवों में भी जमकर बारिश हुई। देर रात बीकानेर में 142 एमएम बारिश हुई।
.
शहर में कई मार्गों पर पानी दो-तीन फीट तक एकत्र हो गया तो कई जगह सड़क हादसे भी हुए। गनीमत है कि अब तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हे। जवाहर नगर क्षेत्र में जहां एक कार पलटकर बिजली के खंभे को उड़ा गई तो करमीसर तिराहे के डिवाइडर पर स्कोर्पियो चढ़ गई। दोनों हादसों में एक युवक के चोट आई है, जबकि शेष सभी सुरक्षित है।
बीकानेर में शाम को बारिश शुरू हुई तो करीब आधा घंटे तक अनवरत बरसती रही। बारिश इतनी तेज थी कि कोटगेट पर खड़े वाहन बह गए, वहीं लोगों को कोटगेट के दरवाजे को पकड़कर खड़ा होना पड़ा। वहीं ढोला मारु होटल से पंचशती सर्किल के बीच कार तक तैरने लगी। इस मार्ग से निकले लोगों ने बड़ी मुश्किल से खुद को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं पब्लिक पार्क, कलेक्टरी, केईएम रोड, रानी बाजार, रेलवे स्टेशन व डाक बंगले के पास भी भारी मात्रा में पानी एकत्र हो गया। पीबीएम अस्पताल के वार्ड तक पानी आ गया।
जवाहर में पलटी कार
उधर, जवाहर नगर में आशीर्वाद नर्सिंग होम के पास गजनेर की ओर से आ रही एक कार पलट गई। कई बार पलटते हुए ये कार बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे बिजली का खंभा बीच में से टूट गया। गनीमत रही कि इस वक्त बिजली बंद थी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। भारी करंट वाले तार सड़क पर आ गए। इस कार में तीन युवक सवार थे,जिसमें एक को गंभीर चोट आई। इन लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं एक युवक के पैर व हाथ में गंभीर चोट आई है। कुछ लोग उसे पीबीएम अस्पताल ले गए हैं।
इससे आगे करमीसर रोड पर भी एक स्कोर्पियो गाड़ी पलट गई। प्रत्यक्षदर्शी योगेश व्यास ने बताया कि ये स्कोर्पियो तेज गति से आई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि इस हादसे में भी किसी को ज्यादा चोट नहीं पहुंची।
कोटगेट पर फिर हालात बिगड़े
पुराने शहर से आ रहे पानी ने एक बार फिर कोटगेट से केईएम रोड तक हालात खराब कर दिए। करीब एक घंटे तक पानी बहता हुआ आया। तेज गति से आ रहे इस पानी के कारण कई वाहन भी बह गए। लोगों को भी कोटगेट दरवाजे को पकड़कर खड़ा होना पड़ा।