The road was closed due to coming in Lalgarh Jatan cantonment area, farmers donated land, now…

जमीन दान करने का अनूठा मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर जिले से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव सिहागांवाली से कीकरचक के बीच की संपर्क सड़क का कुछ हिस्सा लालगढ़ जाटान सैन्य छावनी क्षेत्र में आ गया। इस कारण आवागमन बंद हो गया था।इस कारण इस रोड से करीब 12 गा
.
इस समस्या का समाधान कीकरचक गांव के ही छह किसानों ने अपनी बेशकीमती जमीन को दान करके कर दिया। कीकरचक निवासी अमरजीत सिंह, लखविंद्र सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बिंद्र सिंह और पूर्व सरपंच हरभव सिंह ने अपनी जमीन में से 20 फीट चौड़ाई में जगह दान करके सड़क बनाने के लिए प्रशासन को समर्पित कर दी है। किसानों की ओर से तहसीलदार सादुलशहर को इस संबंध में लिखकर दे दिया है। अब पटवारी की ओर से उक्त रकबे का नामांतरण रास्ते के नाम किया जा रहा है।
इसी के साथ सिहागांवाली से कीकरचक होते हुए रोटांवाली, बाणियांवाली, जोगीवाला, लाधुवाला, 14 एसपीएम, 15 एसपीएम, 16 एलएनपी, 17 एलएनपी, 23 एलएनपी, 23 एलएनपी गणेशगढ़ होते हुए गोलूवाला तक तथा आसपास की सैकड़ों ढाणियों के लोगों को राहत मिली है। जमीन समर्पित करने के साथ ही किसानों ने अस्थायी कच्चा रास्ता निकालकर सीमेंटेड पिलर तथा दोनों तरफ तारबंदी करके रास्ते को समतल कर दिया है।
अब इस जगह पर पीडब्ल्यूडी की ओर से डामर रोड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्दी ही यहां पक्की सड़क भी बन जाएगी। जमीन दान करने वाले किसानों को रोटांवाली ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों द्वारा गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब की हजूरी में सम्मानित किया गया व सरोपे पहनाए गए।