राज्य
Maharishi Gargacharya Birth Anniversary; Maharudrabhisheka, discussion and honoring ceremony…

जयपुर | श्री कृष्ण-बलराम के कुलगुरु महर्षि गर्गाचार्य के जन्मोत्सव सप्ताह के तहत रविवार को ब्रह्मपुरी स्थित अखाड़ा वाले हनुमानजी मंदिर परिसर में कृष्ण गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति की और से महारुद्राभिषेक, ज्योतिष परिचर्चा एवं विद्वतजन सम्मान समारोह हुआ। क
.
युवाचार्य पंडित रोहित शास्त्री व अभिनव शर्मा के सान्निध्य में अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर गर्ग संहिता का पूजन भी किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्राह्मण संदेश पत्रिका से जुड़े नवल किशोर शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्हें समाज के सर्वोच्च सम्मान “महर्षि गर्गाचार्य सम्मान” से अलंकृत किया गया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष पंडित बनवारी लाल, महासचिव घनश्याम शर्मा, पंडित मोहन लाल शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, वर्षा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।