Four people including brother-in-law and brother-in-law were beaten up while they went to…

मारपीट में घायल जीजा और साले का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।
पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
.
घटना चित्तौड़गढ़ जिले के बांदनवाड़ा गांव में हुई। यहां आज भीलवाड़ा के मंगरोप क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए गए थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इनके साथ मारपीट की।
पारिवारिक विवाद सुलझाने गए थे
घायल के साथ आए राधेश्याम ने बताया कि वो रूपाहेलियां के रहने वाले हैं, और एक पारिवारिक विवाद में बातचीत करने के लिए आज दोपहर में बांदनवाड़ा गए थे, यहां इसी परिवार के कुछ लोगों ने कस्बे में पहुंचने पर उनकी कार को रोका और लाठी-डंडे, तलवार और चाकू से हमला कर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में दो घायल दो चोटिल
मारपीट में सुरेश (32 ) पिता ओमकार जाट और उसका साला श्रवण (19) पिता रामेश्वर जाट घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी उसमें भर्ती कराया गया। मारपीट में राधेश्याम ओर और उसके दोस्त बबलू भी घायल हुआ।
लड़की भगाने को लेकर हुआ था विवाद
राधेश्याम ने बताया कि उनकी भतीजी को बांदनवाड़ा का महावीर 10 दिन पहले भगा ले गया था। इसको लेकर विवाद हुआ। बातचीत करने वे बांदनवाड़ा पहुंचे जहां लड़के का भाई सत्तू जाट और उसके परिवार के 10-15 लोगों ने उनकी कार को रोका और उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। इनमें से एक व्यक्ति के पास चाकू था, जिसने श्रवण के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। घायल हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलने पर महात्मा गांधी चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और बांदनवाड़ा थाना पुलिस को सूचित किया।