राज्य

A young man who went to take bath in Banas river in Abu Road got washed away | आबूरोड में बनास…

राजस्थान के आबूरोड में रविवार शाम को गणपति विसर्जन के दौरान बनास नदी में एक बह गया। किवरली स्थित बनास नदी रपट पर विसर्जन के बाद नहाने उतरे पांच युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए।

.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चार युवकों को बचा लिया। मगर उमरनी निवासी पिंटू राणा उर्फ बिट्टू (23) गहरे पानी में डूब गया। वह अपने दोस्तों के साथ गणपति विसर्जन के लिए नदी रपट पर आया था।

सूचना मिलते ही तहसीलदार डूंगर मल पुरोहित, सीओ गोमाराम और आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने SDRF और गोताखोरों की टीम को बुलाया। देर शाम तक युवक की तलाश जारी रही।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बरसात के कारण नदी में पानी का बहाव तेज था। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद युवकों ने नदी में प्रवेश किया। घटना के बाद उमरनी गांव में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण नदी किनारे पहुंचकर युवक की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों में बिना सुरक्षा के न जाएं और सावधानी बरतें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button