Problems put before the minister in Udyam Samvad program | उद्यमी संवाद कार्यक्रम में मंत्री के…

कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यमंत्री संजय शर्मा।
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त द्वारा आज उद्यमी संवाद कार्यक्रम व अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों द्वारा अनुभव की जा रही पर्यावरणीय अनुमति संबंधी जटिलताओं को सामने लाना और उनके व्यावहारिक समाधान की मांग करना था।
.
कार्यक्रम मे वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, महानगर संघचालक प्रकाश जीरावला उपस्थित रहे।
प्रदूषण मुक्ति का संकल्प
संजय शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये संकल्पबद्ध है। इसके लिये उद्योग जगत एवं प्रदूषण नियंत्रण तंत्र सामूहिक रूप से काम करेगा जिससे राज्य का विकास सतत एवं संतुलित हो।
घनश्याम ओझा ने कहा कि उद्योग व समस्याएं एक-दूसरे के पूरक हैं, परंतु आज के परिप्रेक्ष्य में उद्योग तकनीक, उत्पादन एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्टील व टेक्सटाइल उद्योगों की समस्याओं पर ध्यान देकर त्वरित राहत प्रदान करने की मांग रखी। जोधपुर महानगर अध्यक्ष पंकज भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित उद्योगों से जुड़े लोग।
ये समस्याएं रखी सामने
इसी प्रकार वरिष्ठ स्टील उद्यमी विष्णु मितल ने स्टील उद्योंगो की विभिन्न समस्याओं को रखी। जोधपुर प्रदूषण नियंत्रण एवं अनुसंधान फाउंडेशन निदेशक अशोक संचेती ने टेक्सटाइल की विभिन्न समस्याओं को रखा। इसी प्रकार विभिन्न औद्योगिक प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की। मण्डोर इकाई अध्यक्ष पूनमचंद तंवर ने खनन व पर्यावरण से संबंधित विभिन्न समस्याओं व सुझावों को रखा।
महानगर सचिव राकेश कुमार चौरडिया ने जोधपुर के टेक्सटाइल, स्टील, पर्यावरण एवं अन्य उद्योगों की विभिन्न समस्याओं व सुझावों को रखकर निराकरण की मांग रखी। उन्होंने सीईटीटी के अपग्रेडेशन के लिये फण्ड, अपशिष्ट निस्तारण के लिये सुपर संकर की दो गाडियों, हजार डस्ट वेस्ट स्टोरेज के लिये 100 बीघा जमीन की मांग, सीमेंट प्लांटों को स्लज रियायती दरो मे लेने के लिये बाध्य करने इत्यादि की मांग रखी। देश उपाध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने उद्योगों के प्रशासनिक कार्यों में गति लाने का आग्रह करते हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम मे शहर विधायक अतुल भंसाली, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा, बोरानाडा अध्यक्ष राजेन्द्र सालेचा, सूरसागर अध्यक्ष नरेश परिहार, तनावडा अध्यक्ष प्रेम जाखड़, महानगर कोषाध्यक्ष प्रमोद चौपड़ा लघु उद्योग भारती के देवेन्द्र डागा, जसराज बोथरा, गजेन्द्रमल सिंघवी, श्रीकान्त शर्मा, मनीष खत्री, धनंजय टिलावत, राधेश्याम रंगा विनोद सिंघल ,पारस धारीवाल , वरूण धनाडिया , पवन लोहिया, हरभजन विश्नोई, रामनारायण, राजेन्द्र दवे सहित जोधपुर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंच संचालन जोधपुर प्रान्त उपाध्यक्ष हरीश लोहिया ने किया।