राज्य

Rajasthan Evening Bulletin News Update; Dotasara Vs BJP MLA Minister | Jaipur | राजस्थान दिनभर,…

.

आज की सबसे बड़ी खबर मौसम से जुड़ी है। राजस्थान में लगातार बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट और अन्य विभागों ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा…

पहले टॉप 5 खबरें… 1. बिजली गिरने से बच्ची की मौत, टीवी में ब्लास्ट सवाई माधोपुर में एक मकान पर बिजली गिरने से 1 बच्ची की मौत हो गई और 7 लोग झुलस गए। इस दौरान घर में रखी टीवी में ब्लास्ट हो गया। यहां नगर परिषद के पास भी बिजली गिरी। इस दौरान गेट पर खड़े कर्मचारी ने भागकर जान बचाई। दौसा के लालसोट में स्टंट कर रहा युवक बह गया। पूरी खबर पढ़ें

2. केंद्रीय मंत्री बोले- कोर्ट ने SI भर्ती का फैसला सरकार पर छोड़ा जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- कोर्ट ने एसआई भर्ती का फैसला राज्य सरकार पर छोड़ा है। कुछ लोगों ने पाप किया और दूसरे उसका दंड भरे, ये बात उचित नहीं है। इस दृष्टिकोण से राज्य सरकार इस विषय पर विचार कर रही है। पूरी खबर पढ़ें

3. समुदाय विशेष ने रोका RSS का पथ संचलन बारां के डोल मेला ग्राउंड क्षेत्र में RSS के पथ संचलन के रास्ते को लेकर विवाद हो गया। समुदाय विशेष के लोगों ने अंजुमन के सामने पथ संचलन को रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में पथ संचलन निकाला गया। पूरी खबर पढ़ें

4. डोटासरा बोले- विधायकों की चपरासी तक नहीं सुनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- इस सरकार में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की चपरासी, एसडीएम, तहसीलदार तक नहीं सुनता। 70 साल के इतिहास में इतनी बुरी स्थिति नहीं हुई कि कोई विकास नहीं है, कोई विजन नहीं है। जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें

5. सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के साथ यौन शोषण जयपुर के एक सरकारी स्कूल में लेक्चरर की ओर से स्टूडेंट्स का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। लेक्चरर की पत्नी ने ही इसकी शिकायत की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

अब 3 अहम खबरें 6. जयपुर में 19 साल के रोहन ने 3 जिंदगियां बचाई जयपुर में एक्सीडेंट के कारण ब्रेनडेड युवक मौत से पहले 3 लोगों को नई जिंदगियां दे गया। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) के डॉक्टर्स की समझाइश के बाद परिवार ने युवक की किडनी-लिवर डोनेट कर दी। हालांकि, उन्होंने उसका हार्ट डोनेट करने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

7. पुष्कर में समाज की बैठक में चले लात-घूंसे अजमेर के पुष्कर में एक समाज की बैठक में लात-घूंसे चल गए। इस दौरान एक युवक का सिर फूट गया। ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस ने बताया- एक पक्ष ने बैठ बुलाई थी और दूसरा पक्ष विरोध में था। इस कारण स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गई। पूरी खबर पढ़ें

8. डॉक्टर और उनके पिता को लाठी-डंडों से पीटा दौसा में बदमाशों ने डॉक्टर और उनके पिता को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग भी की और फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद को लेकर ये हमला किया गया। पूरी खबर पढ़ें

खबर जो हटकर है 9. राठौड़ मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर नजर आए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मोटिवेशनल स्पीकर के अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा- मेरी सबसे बड़ी आलोचक मेरी पत्नी है। मुझे लगता है बाकी सबकी पत्नी भी सबसे ज्यादा क्रिटिक्स हैं। हमारे जीवन में क्या करना है ये हमारे हाथ में है। कंपनी अच्छी रखिए। अच्छे साथी रखिए। पूरी खबर पढ़ें

कल क्या है खास 10. विधानसभा का सत्र सोमवार से होगा शुरू राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान विधायी कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि सदन में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button