Bike rider dies after being hit by a loading tempo Dholpur Rajasthan | लोडिंग टेंपो की टक्कर से…

धौलपुर के बसेड़ी क्षेत्र में लोडिंग टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।
धौलपुर के बसेड़ी क्षेत्र के बाड़ी मार्ग पर घड़ी फकीरा गांव के पास एक लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से पुलिस बसेड़ी सीएचसी ले गई।
.
डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मौके पर ही पलट गया। घायलों में खैरारी मथायेकापुरा ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर निवासी राजा बाबू (30) पुत्र मुन्ना और पोहई नादनपुर निवासी उर्मिला (45) पत्नी सुरेश सिंह शामिल थे। दोनों मामी-भांजे के रिश्ते में थे।
राजा बाबू की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सीएचसी बसेड़ी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। उर्मिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।