राज्य

7 members of a family are ill in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में एक परिवार के 7 लोग बीमार: दोपहर का…

रविवार को दोपहर का खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इस पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामला प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

.

सालमगढ़ थाना क्षेत्र के मऊ खेड़ा गांव निवासी विनोद मीणा ने बताया-रविवार को उनके परिवार ने कोदरा अनाज से बनी रोटियां खाईं। खाने के कुछ देर बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी।

बीमारों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विनोद ने बताया कि सभी को उल्टी दस्त, चक्कर और घबराहट जैसी शिकायतें होने लगीं। परिजनों ने सबसे पहले बीमार लोगों को सालमगढ़ पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।

108 एम्बुलेंस की मदद से सभी मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एम्बुलेंस चालक राकेश कुमार, विनोद कुमार और किशोर कुमार ने तत्परता से कार्य किया।

अस्पताल में भर्ती लोगों में शांता बाई (50), प्रकाश (30), रकमा (60), ममता (35), नारायण (50), भुली (50) और सीमा (30) शामिल हैं। इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। रविवार शाम 6 बजे तक सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार यह फूड प्वाइजनिंग का मामला प्रतीत होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button