राज्य

Police from 13 police stations arrested 185 miscreants | जयपुर में 13 थानों की पुलिस ने 185…

जयपुर कमिश्नरेट के साउथ जिले के 13 थानों की पुलिस ने आज सुबह 5 बजे से एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 185 लोगों को गिरफ्तार किया। डीसीपी साउथ के निर्देशन में 50 टीमें बनाई गई इन टीमों में 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद

.

सुबह शुरू हो गई थी कार्रवाई

डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य अपराधियों में डर आमजन में विश्वास को ध्यान में रखकर जिले में सक्रिय/वांछित अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए सभी थानाधिकारियों के निर्देश दिए थे। थानाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ थाना क्षेत्रों में रह रहे अपराधियों एवं बदमाशों के खिलाफ सुबह ही एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई एक साथ की। जिले की कुल 50 टीमों में शामिल 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने थाना क्षेत्रों में स्थित 100 से अधिक ऐसे ठिकानों पर दबिश दी जहां पर अपराधी बदमाशी रहते हैं।

185 को गिरफ्तार किया

पुलिस टीमों के सर्च एवं चैकिंग के दौरान अपराधियों ने छिपकर भागने की कोशिश की जिनको पहले से तैयार पुलिस टीम ने पकड़ा। इस कार्यवाही में आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जघन्य अपराधों में वांछित कुल 24 अपराधी, स्थाई वारंटी 30, अन्य सामान्य प्रकरणों के 17, धारा 170 बीएनएसएस में 99 अपराधी गिरफ्तार किए। 15 हिस्ट्रीशीटर्स को चैक किया गया। आबकारी एक्ट में 10, आरएनसी एक्ट में 3, कुल 13 एफआईआर दर्ज कर 185 को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button