राज्य

Crowds gathered at Kali Mata Temple on Maharishi Dadhichi Jayanti Churu Rajasthan | महर्षि…

रू के काली माता मंदिर में महर्षि दधीचि जयंती पर मुख्य यजमान कमल गोठेचा ने पत्नी के साथ पूजा की।

चूरू के काली माता मंदिर में महर्षि दधीचि जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य यजमान कमल गोठेचा ने पत्नी के साथ पूजा की। पंडित हरि कृष्ण कुदाल और नारायण जोशी ने वैदिक मंत्

.

समाज की सैकड़ों महिलाओं ने मंगल पाठ कर माता की आराधना की। दोपहर में नंदलाल रिणवां की स्मृति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और नगद राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने रंगबिरंगी फैंसी ड्रेस में प्रस्तुतियां दीं। बाल सभा में बच्चों ने गीत, कविताएं और भजन प्रस्तुत किए।

शाम को निकाली गई विशाल शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष महेंद्र सूटवाल, मंत्री महेश दाधीच, रवि दाधीच, सोहनलाल, बृजेंद्र दाधीच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहा दाधीच ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button