The case of stopping the convoy of Medical Minister Gajendra Singh Khinvsar | चिकित्सा मंत्री…

डीडवाना-कुचामन जिले के नावां में गत 14 अगस्त को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की गाड़ी रोकने के मामले में पुलिस सख्त हो गई है। नावां पुलिस ने चिकित्सा मंत्री का काफिला रोकने के आरोप में रामनिवास पोषक समेत 7 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया ह
.
नावां सीआई नंद लाल ने बताया कि 14 अगस्त को डीडवाना-कुचामन जिले के नावां उपखंड मुख्यालय पर एम्बुलेंस में नवजात की मौत मामले में धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वहां से गुजर रहे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की गाड़ी रोककर विरोध-प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने बदहाल सड़क की वजह से एम्बुलेंस में मृत नवजात की डिलीवरी होने को लेकर रोष जताया था। सांभर चौराहे पर पहुंचे तो वहां से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का काफिला निकलने की सूचना मिली।
बता दें कि 14 अगस्त को नावां के सांभर चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता खाखड़की के धरना दे रहे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गुजर रहे थे, जिन्हें रामनिवास पोषक व युवा टीम ने सांभर चौराहे पर गाड़ी के आड़े आकर रोक लिया था। पुलिस प्रशासन को युवा टीम को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जिसके बाद सभी युवाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।