राज्य

Miss Teen International finale held in Jaipur | जयपुर में हुआ मिस टीन इंटरनेशनल का फिनाले: 1966…

भारत ने विश्वस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की मेजबानी कर इतिहास रच दिया है।

भारत ने विश्वस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की मेजबानी कर इतिहास रच दिया है। विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मानी जाने वाली इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में 24 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

.

इस प्रतियोगिता में कनाडा, बोत्सवाना, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिक रिपब्लिकन, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, प्यूर्टो रिको, रोमानिया, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम और जिम्बाब्वे की प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।

मॉडल्स ने मंच पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत ट्रेडिशनल राउंड से हुई, इसके बाद ओपनिंग राउंड, स्वीम सूट और क्वेश्चन-आंसर राउंड जैसे कई चरणों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। हर दौर में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

क्वेश्चन-आंसर राउंड जैसे कई चरणों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

ग्रैंड फिनाले का आयोजन जयपुर में किया गया, जिसे लेकर पूरे विश्व में चर्चा रही। भारत ने इस भव्य आयोजन की मेजबानी कर फैशन इंडस्ट्री में अपने बढ़ते प्रभाव को साबित किया।

मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर व मिस टीन इंटरनेशनल के होस्ट निखिल आनंद ने कहा कि दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर जयपुर में यह आयोजन भारत की समृद्ध परंपरा, कला और परिधानों को विश्वभर में प्रदर्शित करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि फैशन के क्षेत्र में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और मिस टीन इंटरनेशनल जैसे आयोजन इसका प्रमाण हैं।

ग्रैंड फिनाले में 24 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

ग्लैमआनंद सुपरमॉडल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद निखिल आनंद ने घोषणा की कि आगामी अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजबानी भी करेगा, जिसमें 75 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। सर्वेश कश्यप ने कहा कि इस वर्ष का आयोजन ऐतिहासिक रहा और विश्वभर में इसकी चर्चा हो रही है। उच्चस्तरीय सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग के कारण यह आयोजन यादगार बना।

भारत की ओर से काजिया लिज मेजो ने अपने देश को र्रप्रजेंट किया।

इन प्रतिभागियों ने बटोरी सुर्खिंया

  • बोत्सवाना – मार्गरेट नाशा
  • कनाडा – जियाने अलीशा वेंटूरा
  • कोलंबिया – वलेरिया मोरालेस वलेरी
  • क्यूबा – अमालिया मार्टिनेज
  • डोमिनिकन रिपब्लिक – एस्मेलिन तेजस
  • फिजी – निशिका शयाली
  • फ्रांस – एनेस होल्ट्ज़मान मिरांडा
  • जर्मनी – लॉरीना विंसेटिना
  • भारत – काजिया लिज मेजो
  • जापान – किक्यो स्वाडा
  • मैक्सिको – ग्रेसिया नोवेलो
  • नामीबिया – एलेन एंगलब्रेच्ट
  • नीदरलैंड – लियोरा स्मिट
  • पैराग्वे – फ्लोरेन्सिया गोंजालेज
  • पेरू – आलमेंद्रा लीमास
  • फिलीपींस – अन्ना मार्गरेट मर्साडो
  • प्यूर्टो रिको – सबरीना मारिया फेलिसियानो
  • रोमानिया – मारी घीसे
  • स्पेन – लोरेना रूइज
  • श्रीलंका – थानुशी अमाया
  • अमेरिका (यूएसए) – अलानिस क्यूवास
  • वेनेजुएला – टाटियाना जाम्ब्रानो बर्मुडेज
  • वियतनाम – न्युंगा था ज़ुआनकन माई
  • जिम्बाब्वे – जूली तुंगामिराई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button