हिंदी में बोलकर चीन की इस महिला ने भारत से कर दी बड़ी अपील, दूसरी ने PM मोदी को बताया महान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 साल बाद चीन पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की. इसी बीच चीन की दो महिलाओं का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने भारत और चीन के रिश्तों को लेकर हिंदी में जवाब दिया.
हिंदी भाषी चीनी पत्रकार, झांग शियाओ (हिंदी नाम अंजलि) कहती हैं, हम पड़ोसी देश हैं और दुनिया के अग्रणी विकासशील देश हैं. हम दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं. इसलिए, हमारे बीच व्यापार सहयोग बहुत बड़ा है, इसलिए अवसर भी अपार हैं. हमारे बीच तनाव नहीं होना चाहिए.’
चीनी महिला ‘अंजलि’ ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि हमें हाथ मिलाकर काम करना चाहिए. मुझे लगता है कि चीन की उच्च तकनीक दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हम इस पर सहयोग कर सकते हैं. एससीओ तियानजिन शिखर सम्मेलन के बारे में चीनी महिला अंजलि कहती हैं, ‘एससीओ भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करता है. तियानजिन एक महत्वपूर्ण शहर है.
चीनी महिला संगीतज्ञ ने कही ये बात
वहीं दूसरी चीनी महिला ने पीएम मोदी को एक महान व्यक्ति करार दिया. दरअसल यह महिला संगीत में पारंगत है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रसिद्ध गीत ‘वंदे मातरम’ गाने वाले हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें बहुत पसंद आएगा. मैं पहली बार इतने महान व्यक्ति से मिल रही हूं.
इन दोनों महिलाओं का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. बता दें कि चीन और भारत के बीच 50 मिनट तक हुई बातचीत के दौरान पीएम ने आंतकवाद के अलावा कई विषयों पर चर्चा की. बातचीत के दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई है. अब ड्रैगन और हाथी एक साथ मिलकर काम करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:- SCO समिट में दिखी भारत की कूटनीतिक ताकत, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने मिलाया PM मोदी से हाथ