3 accused arrested for cyber fraud/Bharatpur/Deeg/Jurhra/Cyber Thag/Mobile/Cash/Bike/Jbat |…

तीनों साइबर ठग फर्जी विज्ञापन और सेक्सटॉर्शन के जरिए कर रहे थे ठगी।
डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को ठगी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनसान जगह बैठकर ठगी कर रहे थे। आरोपियों से 5 चोरी के मोबाइल, 8 फर्जी सिम, 2 बैंक पासबुक, एक बाइक और 31 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आर
.
आरोपियों से मोबाइल, फर्जी सिम, बाइक और कैश जब्त
जुरहरा SHO अमित चौधरी ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि लाड़लाका न्यू प्लॉटिंग के पास बैठकर कुछ साइबर ठग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची वहां से 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की तलाशी ली गई तो, उनके पास से 5 चोरी के मोबाइल, 8 फर्जी सिम, 2 बैंक पासबुक, एक बाइक और 31 हजार रुपए कैश मिला।
फर्जी विज्ञापन और सेक्सटॉर्शन के जरिए करते थे ठगी
आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सोहिल निवासी खैरावा थाना जुरहरा, शौन निवासी खैंचातान थाना जुरहरा और सेकुल निवासी सहसन थाना जुरहरा होना बताया। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर वाहनों को सस्ते दामों में बेचने के विज्ञापन डालते हैं। पुराने नोट और सिक्के बेचने के नाम पर भी ठगी करते हैं। सोशल मीडिया की फर्जी आईडी के जरिए अनजान लोगों से संपर्क कर उनके अश्लील वीडियो सेक्सटॉर्शन द्वारा ठगी करते हैं।