BJP burnt the effigy of Graphics Editor Rahul Gandhi in Jodhpur | राज्यसभा-सांसद बोले-राहुल…

पूतला फूंकते भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के संबंध में की गई टिप्पणी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में राहुल गांधी के पुतले का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जालोरी गेट पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता
.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अपने पद की गरिमा भूल चुके हैं और जानबूझकर अपने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में उकसा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अब नफरत की दुकान पर झूठ का सामान बेचने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का अपमान सहन नहीं करेंगे कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर निम्नस्तरीय बयानबाजी करते हैं एवं देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध उनके इस अपशब्द बोलने को भाजपा के कार्यकर्ता कतई सहन नहीं करेंगें। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल, मोर्चा अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ये रहे मौजूद इस अवसर पर महापौर वनिता सेठ, राजेंद्र बोराणा, लक्ष्मी नारायण सोलंकी, जिला महामंत्री प्रतिपाल वालेचा, ओम प्रकाश दहिया, गौरव जैन, जिला उपाध्यक्ष मनीष पुरोहित, सुनील भाटी, रवि गहलोत, पवन वैष्णव, वरुण धाणदिया, राकेश बागरेचा, देवेंद्र शर्मा, कैलाश गौड़, अरविंद सांखला, संजू व्यास, चंद्रेश लोढ़ा, घनश्याम वैष्णव, पुरुषोत्तम मुन्दडा, भंवरलाल दहिया, सीमा भुवन माथुर, पंकज भाटी, हरि सिंह पंवार, शशि प्रकाश प्रजापत, रिदेश भंडारी, उमेश पलिया, रणजीत सिंह, अरविंद पुरोहित, पूजा सुराणा, अमित प्रजापत, हेमंत जानयानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।