खेल

इतने करोड़ में होगी न्यू जर्सी स्पॉन्सर डील, Dream11 के हटने के बाद आई ताजा रिपोर्ट; रकम उड़ा…

भारतीय संसद में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पारित होने के बाद ड्रीम 11 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपना अनुबंध खत्म करना पड़ा था. एशिया कप 2025 पास आ रहा है, इसलिए बीसीसीआई पर दबाव भी बढ़ रहा है. इसी बीच एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि बोर्ड 2025-2028 की अवधि के लिए नया स्पॉन्सर लाने पर विचार कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये नई स्पॉन्सरशिप डील लगभग 452 करोड़ रुपये की हो सकती है.

ड्रीम11 ने साल 2023 में बीसीसीआई के साथ लगभग 358 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे. मगर नए ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के कारण ड्रीम11 को एक साल पहले ही डील समाप्त करनी पड़ी.

नए स्पॉन्सर की तलाश में BCCI

एनडीटीवी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि BCCI साल 2025 से 2028 तक की अवधि के लिए नया स्पॉन्सर ढूंढ रही है. इस दौरान टीम इंडिया करीब 140 मैच खेलेगी. अगर ऐसा होता है तो यह पैसे के मामले में Dream11 से कहीं बेहतर डील होगी. यह स्पॉन्सरशिप डील ना केवल घरेलू और विदेश में होने वाले मैचों के लिए बल्कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स पर भी लागू होगी.

बीसीसीआई ने प्रत्येक द्विपक्षीय मैच के लिए 3.5 करोड़ रुपये की रकम भी सेट कर दी है. वहीं ICC और ACC टूर्नामेंट्स में होने वाले प्रत्येक मैच के लिए 1.5 करोड़ रुपये का टारगेट रखा गया है. यह रकम ड्रीम11 वाली डील से अधिक होगी, लेकिन Byju’s डील से कम होगी.

एशिया कप में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी?

जहां तक एशिया कप की बात है, BCCI उससे पहले ही नए स्पॉन्सर के नाम पर मुहर लगा देना चाहती है, लेकिन समय भागा जा रहा है इसलिए एशिया कप से पहले शायद टीम इंडिया की जर्सी को नया स्पॉन्सर ना मिल पाए. मगर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले डील तय की जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

किस भारतीय बल्लेबाज की टेस्ट में सबसे ज्यादा है औसत? टॉप-7 की लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button