राज्य

Track and field competitions held at Maulana Azad University | मौलाना आजाद विश्वविद्यालय में…

प्रतियोगिता में भाग लेते स्टूडेंट्स।

भारत सरकार के ’विकसित भारत’ के क्रम में तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार मौलाना आजाद विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अर्तंगत रविवार 31 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जि

.

खेल महोत्सव के तहत अंतिम दिन विश्वविद्यालय परिसर में ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साह से भाग लिया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फार्मेसी के नयुम, द्वितीय स्थान पर अरविंद और तीसरे स्थान पर फार्मेसी के विजय रहे। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में योगा की छात्रा पिंकी बोराणा प्रथम, बीए की छात्रा अलवीरा द्वितीय स्थान पर और तीसरे स्थान पर बीए की छात्रा अतिका रही।

ये रहे मौजूद बतौर मुख्य अतिथि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक एवं विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी के नेतृत्व में अंत में खेलों के प्रति समर्पण व खेल भावना का प्रण के साथ समापन हुआ।

इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ. इमरान खान पठान, डीन स्पोर्ट्स डॉ. मोइनुल हक, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी साबरा कुरैशी, डीन आर्टस डॉ. इनाम इलाही, डीन कॉमर्स डॉ. एनके. बोहरा, डीन मैनेजमेंट डॉ. दीपक भंडारी, डीन एज्यूकेशन डॉ. समीना, साइंस हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. मोहम्मद रईस सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button