खेल

2 बार लिया संन्यास, अब 4 साल बाद वापसी कर रचा इतिहास; पूरे कर लिए 10 हजार रन

रिटायरमेंट, चार साल बाद वापसी और फिर बहुत बड़ा कीर्तिमान. जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर की कहानी बेहद दिलचस्प है, जो फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (SL vs ZIM ODI Series) में व्यस्त हैं. टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 20 रन बनाने के दौरान किया.

पूरे किए 10 हजार रन

ब्रेंडन टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट में 9,989 रन बना लिए थे. दूसरे ODI में सिर्फ 11 रन बनाते ही वो 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने. दूसरे वनडे मैच में 20 रनों की पारी के बाद टेलर के रन 10,009 हो गए हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ग्रांट फ्लावर और एंडी फ्लावर हैं. ग्रांट ने अपने इंटरनेशनल करियर में 10028 रन और एंडी फ्लावर ने 11,580 रन बनाए थे.

  • एंडी फ्लावर – 11,580 रन
  • ग्रांट फ्लावर – 10,028 रन
  • ब्रेंडन टेलर – 10,009 रन

2 बार ले चुके हैं संन्यास

ब्रेंडन टेलर ने पहली रिटायरमेंट साल 2015 में ली थी. दरअसल कोलपक डील के तहत इंग्लैंड में खेलने के लिए टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कुछ साल बाद उन्होंने रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर 2018 में जिम्बाब्वे टीम में वापसी की. उसके बाद उनकी दूसरी रिटायरमेंट 2021 में आई. टेलर को 2021 में मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने पर ICC ने साढ़े 3 साल बैन की सजा सुनाई थी. साढ़े 3 साल का बैन पूरा करने के बाद उन्होंने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.

ब्रेंडन टेलर ने चार साल बाद ODI टीम में वापसी की, लेकिन अपने पहले मैच में ही वो शून्य पर आउट हो गए थे. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 20 रन बनाए, लेकिन इसी दौरान वो 10 हजार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें:

सुरेश रैना ने बताया है कौन है टी20 का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज? टॉप-3 में दो भारतीय को किया शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button