खेल

किस भारतीय बल्लेबाज की टेस्ट में सबसे ज्यादा है औसत? टॉप-7 की लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं

भारतीय बल्लेबाजों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली की है. कांबली ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 1995 में खेला था. कांबली के नाम सबसे बेहतरीन औसत का रिकॉर्ड पिछले 30 साल से है. टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी अभी तक उन्हें पीछे नहीं छोड़ पाया है. हैरानी की बात यह है कि इस रिकॉर्ड लिस्ट के टॉप-7 में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं है.

टेस्ट में सबसे बेहतरीन औसत वाले 7 भारतीय बल्लेबाज

  • विनोद कांबली

पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन औसत है. कांबली ने भारत के लिए 17 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 54.20 का रहा है. कांबली ने 1084 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक और चार शतक शामिल है.

  • सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सचिन ने टेस्ट में 200 मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. जिसमें 68 अर्धशतक और 51 शतक शामिल है.

  • राहुल द्रविड़

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. राहुल ने भारत के लिए 163 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 52.63 की औसत से 13265 रन जड़े हैं. जिसमें 63 अर्धशतक और 36 शतक शामिल है.

  • सुनील गावस्कर

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. गावस्कर ने 125 मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं. जिसमें 45 अर्धशतक और 34 शतक शामिल है.

  • यशस्वी जायसवाल

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 24 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50.20 की औसत से 2209 रन जड़े हैं. जिसमें 12 अर्धशतक और 6 शतक शामिल है. वो पांचवें नंबर पर हैं.

  • वीरेंद्र सहवाग

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. सहवाग ने 103 मैचों में 49.43 की औसत से 8503 रन बनाए हैं. जिसमें 31 अर्धशतक और 23 शतक शामिल है.

  • विजय हजारे

पूर्व भारतीय बल्लेबाज विजय हजारे इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. हजारे ने 30 मैचों में 47.65 की औसत से 2192 रन बनाए. जिसमें 9 अर्धशतक और 7 शतक शामिल है.

यह भी पढ़ें-

वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में चार भारतीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button