Jaisamand reverberated with the chants of Ganpati Bappa Morya | गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से…

श्रद्धालु हाथो में भगवान गणेश जी की मूर्ती लिए हुए।
अलवर जिले के प्रसिद्ध जयसमंद बांध पर गणेश चतुर्थी के बाद पांचवें दिन रविवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला धूमधाम से चला। सुबह से ही शहर और आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु गणेश जी की प्रतिमाएं लेकर पहुंचे। पाल पर मेले जैसा माहौल देखने
.
जयसमंद बांध पर सैकड़ों लोग पहुंचे,मेले जैसा माहौल रहा।
गणपति महोत्सव समिति, अभय समाज सहित कई संगठनों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और विधि-विधान से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। जयसमंद की पाल पर पहुंचकर लोगों ने धार्मिक उत्साह के साथ परिवार सहित बप्पा का आशीर्वाद लिया। स्थानीय गांव लिवारी और केसरपुरा के युवक पानी में उतरकर प्रतिमाओं को गहराई तक ले जाकर विसर्जित कर रहे थे।
शहर से पहुंचे लोग गणेश जी की मूर्तियों के साथ फोटो लेते हुए ।
अलवर निवासी अनिल खंडेलवाल ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से लगातार परिवार सहित जयसमंद आकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यहां आकर पूरे परिवार के साथ बप्पा को विदाई देना अलग ही अनुभव है।” वहीं, केसरपुरा के युवक सलमान खान ने बताया कि इस बार बांध में पानी ज्यादा है और पिछले पांच दिनों से लगातार श्रद्धालु यहां पहुंचकर मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं।
इस दौरान बांध के पास की मुख्य सड़क पर झाम के हालात भी हो गए कुछ लोगो को गाडी भी दूर खड़ी करके आनी पड़ी।
बांध के पास की मुख्य सड़क पर झाम के हालात हो गए।
विशेष बात यह रही कि इस बार अधिकतर श्रद्धालुओं ने मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया, ताकि वह पानी में आसानी से गलकर पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए। पूरे दिन श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना रहा और देर शाम तक विसर्जन का सिलसिला जारी रहा।