A young man died a painful death due to electric shock | करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत:…

जयपुर बजाज नगर थाना सर्किल में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई जो एक कैफे में काम किया करता था। बरकत नगर में अर्जुन नगर फाटक के पास बिजली के पोल में करंट से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई। पुलिस ने डै
.
बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया अजय सिंह (24) निवासी बरोली छार नंदबई-भरतपुर की बिजली के पोल में आ रहे करंट से माैत हाे गई। अजय सिंह अपने छोटे भाई संदीप सिंह के साथ अहिंसा मार्ग पर ही रहता था। वह त्रिवेणी नगर में एक कैफे पर काम करता था। रात करीब 11.30 बजे कैफे में ड्यूटी पूरी कर अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था। इस दाैरान तेज बरसात हाे रही थी। मैन रोड से अहिंसा मार्ग में जाने के लिए घूमने के दाैरान कॉलोनी के पानी निकासी के लिए जुड़े मुख्य नाले के गड्ढ़े में बाइक सहित गिर गया। उसी गड्ढ़े के पास बिजली सप्लाई करने का सीमेंट का पोल लगा हुआ था बरसात के कारण पोल में आ रहे करंट की चपेट में अजय आ गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई।
बजाज नगर थाना इलाके में एक माह में करंट से दूसरी माैत हुई। इससे पहले गत 28 जुलाई काे 23 वर्षीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे छात्र विकास कुमार विश्नोई (23) निवासी राजीव नगर सांचोर की केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 के सामने रोड लाइट के पोल में करंट आने से माैत हुई थी।