राज्य

Police caught a person selling ganja from his house | पुलिस ने घर से गांजा बेचने वाले को पकड़ा:…

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने घर से गांजा बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा गांजा भी बरामद किया है। आरोपी गांजे की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता थ

.

उद्योग नगर SHO मनोज कुमार भाटीवाड़ के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मनोज कुमार ने बताया कि ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर जिला स्पेशल टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। सीकर में दोनों रेल लाइन के बीच नंदलाल सांसी के मकान पर दबिश देकर 5.428 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। साथ ही मामले में आरोपी नंदलाल सांसी(47) निवासी हिम्मत नगर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी गांजे की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता था। इस पुड़िया की कीमत 100-150 रुपए से स्टार्ट होती है। अब आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही कि आरोपी बेचने के लिए गांजा कहां से लाता था। कार्रवाई में कांस्टेबल मामराज,मनोज सहित अन्य टीम की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button