Pilot said transparency of Election Commission is not being established | पायलट बोले- कोर्ट का…

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा- निर्वाचन आयोग की भी पारदर्शिता स्थापित नहीं हो रही। हम कह रहे हैं, वोट चोरी को लेकर जांच करिए। लेकिन, चुनाव आयोग के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
.
पायलट ने SI भर्ती को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- RPSC में बहुत सारी कमियां हैं। इसका उल्लेख मैंने यात्रा निकाल कर भी किया था। कोर्ट का जजमेंट सरकार के मुंह पर तमाचा है। पौने 2 साल तक सरकार क्या कर रही थी।
सचिन पायलट टोंक दौरे पर रहे यहां उन्होंने छान कस्बे में आम जनता से बातचीत भी की। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर वोट चोरी और SI भर्ती रद्द मामले पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां के बारे में कांग्रेस नेता द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा- किसी भी व्यक्ति को भाषा और शब्दों पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। सब लोगों को उसी भाषा का प्रयोग करना चाहिए जो संतुलित हो।
देश के लोगों को संदेह हमारा वोट चोरी हो रहा
पायलट ने मीडिया से कहा- देश के लोगों को संदेह हो रहा है कि हमारा वोट चोरी हो रहा है। राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक लोकसभा सीट पर हुए लाखों वोटों की चोरी का प्रमाण दिया। हम कह रहे हैं जांच करो, लेकिन चुनाव आयोग के पास किसी बात का कोई जवाब नहीं है। यह लोकतंत्र में स्वस्थ परंपरा नहीं है।
पायलट ने कहा- वोट चोरी के मामले में बिहार में लोगों का हमें अच्छा समर्थन मिल रहा है। वहां कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
बोले- ईमानदार के साथ अन्याय नहीं हो
पायलट ने SI भर्ती परीक्षा हाईकोर्ट द्वारा रद्द करने पर कहा- जिस बच्चे ने मेहनत की है और वह पूरी ईमानदारी से परीक्षा होकर किसी पद पर पहुंचा है तो उसके साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। लेकिन ये हाईकोर्ट का आदेश है। इसके बाद कुछ कहने सुनने को बचा नहीं है।
लेकिन मैं फिर कहता हूं कि एक भर्ती, एक एग्जाम या एक मुद्दे की यह बात नहीं है, यह पूरी प्रक्रिया है इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो फिर आगे भी ऐसा होता रहेगा।
जजमेंट सरकार के मुंह पर तमाचा
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) में बहुत सारी कमियां थी। उनका उल्लेख मैंने पूर्व में यात्रा निकाल कर भी किया था। तभी से इस बात पर आज भी कायम हूं। जहां से परीक्षा में इंटरव्यू लिए जाते हैं वहां पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है। अब जो कोर्ट का जजमेंट आया है, वह सरकार के मुंह पर तमाचा है। पौने दो साल तक आपने क्या किया है।
RPSC के बारे में शुरू से ही कह रहा हूं पेपर लीक हो रहे हैं। RPSC को पूरी तरह से UPSC के तर्ज पर पुनर्गठन होना चाहिए। लेकिन आज तक नहीं हुआ। मुझे लगता है कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने का अधिकार न अधिकारियों को है ना किसी को है। उन्होंने मंत्री जोगाराम पटेल की SI भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होने की बात पर कहा कि हाईकोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि SI भर्ती परीक्षा रद्द की गई है।