खेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को लिखा लेटर, जानें क्या कुछ…

चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. पुजारा के रिटायरमेंट के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको एक खास पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने पुजारा के शानदार करियर की तारीफ की. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के बावजूद लगातार फर्स्ट क्लास खेलने के लिए पुजारा की सराहना की.

पुजारा ने सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र

पुजारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भेजा हुआ पत्र अपने सोशल मीडिया पर साझा किया. पुजारा ने लिखा, “मुझे बहुत सम्मानित महसूस हुआ कि संन्यास पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री से सराहना का पत्र मिला. उनके गर्मजोशी भरे शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. अब जब मैं अपने दूसरे इनिंग्स की ओर बढ़ रहा हूं, तो मैदान पर बिताए हर पल और लोगों से मिली मोहब्बत और सम्मान को हमेशा संजोकर रखूंगा. धन्यवाद सर.”

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?

प्रिय चेतेश्वर, “मुझे आपके क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में पता चला. इस घोषणा के बाद, फैन्स और क्रिकेट जगत से आपके शानदार करियर की जमकर सराहना की जा रही है. आपके बेहतरीन क्रिकेट सफर पर मैं आपको दिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आज के दौर में, जहां छोटे फॉर्मेट का बोलबाला है, वहीं आपने लंबे फॉर्मेट की असली खूबसूरती को याद दिलाया. आपका धैर्य, लंबे समय तक एकाग्र होकर बल्लेबाजी करने की क्षमता ने आपको भारतीय बल्लेबाजी क्रम का अहम स्तंभ बनाया.”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “आपका क्रिकेट करियर कई बेहतरीन पलों से भरा हुआ है, खासकर विदेशी धरती पर कठिन परिस्थितियों में. जैसे ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैच, जब आपने भारत की ऐतिहासिक पहली सीरीज जीत की नींव रखी. मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने डटकर खड़े होकर आपने दिखाया कि टीम की जिम्मेदारी कैसे निभाई जाती है. आपके करियर में कई सीरीज जीत, शतक, दोहरे शतक और उपलब्धियां हैं, लेकिन आंकड़े उस सुकून को बयां नहीं कर सकते जो आपकी मौजूदगी ने फैन्स और साथियों को दिया. यही आपकी सबसे बड़ी विरासत है.”

पीएम ने लिखा, “आपका खेल के प्रति जुनून इस बात से भी झलकता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होते हुए भी आपने हमेशा फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखा, चाहे वह सौराष्ट्र के लिए हो या विदेश में. सौराष्ट्र क्रिकेट से आपका गहरा जुड़ाव और राजकोट को क्रिकेट के नक्शे पर लाने में आपका योगदान वहां के युवाओं के लिए गर्व का विषय रहेगा. मुझे पूरा यकीन है कि आपके पिताजी, जो खुद भी क्रिकेटर और आपके मार्गदर्शक रहे हैं, आप पर गर्व महसूस कर रहे होंगे. पूजा और अदिति भी अब आपके साथ ज्यादा समय बिताकर खुश होंगी. उन्होंने हमेशा आपका साथ देने के लिए कई त्याग किए हैं. मैदान से बाहर भी, बतौर कमेंटेटर आपका गहरा विश्लेषण क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत मूल्यवान है, और लोग आपकी राय सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं. मुझे विश्वास है कि आप खेल से जुड़े रहेंगे और नए क्रिकेटरों को प्रेरित करते रहेंगे.”

आपके आगे की यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामनाए.

सप्रेम,

नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें-

इस विदेशी लीग में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन? ऑक्शन में दे सकते हैं नाम; रिपोर्ट में अहम खुलासा



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button