Absconding accused arrested under NDPS Act Sirohi Rajasthan | एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी…

सिरोही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
सिरोही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉक्टर प्यारेलाल शिवराम के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
.
स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह ने आरोपी बीरबल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। बीरबल जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के पावरों का मोहल्ला का रहने वाला है।
घटना 24 जून की है। पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभु राम ने झाड़ोली फोरलेन किराया कट पर एक तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका। तलाशी में कार से पांच प्लास्टिक के कट्टों में एक क्विंटल 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
इस मामले में आरोपी बीरबल की गिरफ्तारी के लिए सिरोही एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।