इस विदेशी लीग में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन? ऑक्शन में दे सकते हैं नाम; रिपोर्ट में अहम खुलासा

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महज 8 महीनों के भीतर दो बार रिटायरमेंट ली है. पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टूर पर अपने इंटरनेशनल करियर को विराम दिया था. वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने IPL से भी रिटायरमेंट ले ली है. अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अश्विन इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में खेलना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने ऑक्शन में नाम देने का मन बना लिया है.
ILT20 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाती है. क्रिकबज के मुताबिक लीग के आयोजकों की अश्विन के साथ बातचीत भी हो चुकी है. नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अश्विन का नाम ऑक्शन लिस्ट में नजर आ सकता है. बताते चलें कि लीग में ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर करवाने की आखिरी 10 सितंबर है.
क्रिकबज अनुसार अश्विन ने विदेशी लीग में खेलने पर कहा, “हां, मैं आयोजकों के संपर्क में हूं. उम्मीद है कि अगर मैं ऑक्शन में जाता हूं तो मुझे खरीदार जरूर मिलेगा. बता दें कि पहले इंटरनेशनल लीग टी20 में खिलाड़ियों को साइन करने के लिए ड्राफ्ट सिस्टम हुआ करता था, लेकिन आने वाले सीजन के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया लागू की गई है. ऑक्शन 30 सितंबर को दुबई में होगा.
ये आईएलटी20 का चौथा सीजन होगा, अगर अश्विन पर ऑक्शन में बोली लगती है तो यह UAE की इस लीग के लिए बहुत बड़ी बात होगी. इससे पहले सिर्फ 3 भारतीय क्रिकेटर इस लीग में खेले हैं, जिनके नाम रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू और यूसुफ पठान हैं. अश्विन के पास खूब सारा अनुभव है और लंबे समय तक IPL में मैच विनर की भूमिका भी निभाते दिखे. अश्विन ने अपने 333 मैचों के टी20 करियर में 317 विकेट लेने के अलावा 1233 रन भी बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
कप्तान के तौर पर वनडे के एक मैच में किस बल्लेबाज ने बनाए ज्यादा रन? टॉप-5 में 3 भारतीय
वाइड बॉल पे हिट विकेट, CPL में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज; वीडियो वायरल