मनोरंजन

साल 2025 की 3 अजूबा फिल्में, जिन्हें बनाने में लगे सिर्फ 88 करोड़, मेकर्स ने कमा लिए 1000 करोड़

पिछले 1 महीने से सैयारा, महावतार नरसिम्हा और कन्नड़ फिल्म सु फ्रॉम सो को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इन तीनों फिल्मों का कुल बजट मिलाकर 100 करोड़ भी नहीं है जबकि इनकी कुल कमाई 1000 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.

महावतार नरसिम्हा का हुआ बंपर कलेक्शन 
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया है. अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हिरण्यकश्यप राक्षस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी दिखाई गई है.

भारतीय संस्कृति और भगवान विष्णु की कहानी को एनीमेशन के तौर पर पर्दे पर पेश करने की ये कोशिश ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है. अश्विन कुमार की ये फिल्म लोगों के दिलों में बस चुकी है. 40 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्डवाइड फिल्म ने अपने खाते में 313.15 करोड़ रुपए जमा किए.

सैयारा का भी हुआ रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ये लव स्टोरी लोगों के दिल में बस गई है और दर्शक इस फिल्म को खूब सराहना कर रहे हैं.

अगर फिल्म के कमाई की बात करें तो अनीत पड्डा और अहान पांडे स्टारर फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 564.48 करोड़ का बिजनेस किया है. कोईमोई के मुताबिक फिल्म को सिर्फ 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था.

इस कन्नड़ फिल्म ने भी मचाया है गदर
सु फ्रॉम सो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बिना किसी बड़े सेलिब्रिटी और बजट के इस फिल्म ने चुपचाप बंपर कलेक्शन कर लिया. फिल्म की कहानी को इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया गया कि इसने दर्शकों के मन में अपनी जगह बना ली. साधारण किरदार और साधारण कहानी वाली इस फिल्म ने बड़े बजट वाली मूवीज को भी अपने सामने फेल कर दिया.

सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 118.3 करोड़ रुपए जमा किए. ये रिलीज के बाद ही सिनेमाघरों में छा गई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. फिल्म के जरिए कॉमिक स्टाइल में बेहतरीन तरीके से सोशल मैसेज दिया गया है.

तीनों फिल्मों के मेकर्स ने सिर्फ 88 करोड़ लगाए थे, कमाई हुई कई गुना

महावतार नरसिम्हा का 40 करोड़, सैयारा की 45 करोड़ और सु फ्रॉम सो के 3 करोड़ को मिला दें तो तीनों फिल्मों का टोटल बजट 88 करोड़ पहुंचता है. वहीं अगर इन तीनों फिल्मों का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 995.93 करोड़ पहुंचता है. यानी सिर्फ इन तीन छोटे बजट की फिल्मों ने करीब 1000 करोड़ की कमाई कर ली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button