Hansi Vice Chairman Car Accident Khatu Shyam News Update | हांसी के वाइस चेयरमैन की कार का…

फतेहपुर के पास हुआ हादसा और वाइस चेयरमैन की क्षतिग्रस्त कार।
हिसार के हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल बंसल रविवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। गनीमत रही कि उनकी कार के एयरबैग खुल गए, जिससे वह और उनके साथ यात्रा कर रहे परिजन और दोस्त सुरक्षित बच गए। हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे।
.
अनिल बंसल ने जानकारी दी कि वह अपने भाई, भतीजे और दोस्तों के साथ सालासर धाम और खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी फतेहपुर के पास पहुंची, सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गए। ड्राइवर ने ब्रेक लगाई, लेकिन टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
एयरबैग खुलने से जान बची हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया, लेकिन गाड़ी के एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई। अनिल बंसल ने बताया कि यह घटना बेहद भयावह थी। एक पल के लिए तो सभी की सांसें थम गई थीं, लेकिन भगवान की कृपा और गाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था के चलते हम सभी सुरक्षित हैं। इसके लिए मैं भगवान का आभारी हूं।
घटना की जानकारी मिलते ही अनिल बंसल के परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर कुशलक्षेम पूछी और उनके सुरक्षित रहने पर राहत की सांस ली। गौरतलब है कि हरियाणा और राजस्थान की कई सड़कें आए दिन आवारा पशुओं के कारण हादसों का शिकार होती हैं। लोग प्रशासन से लगातार आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह समस्या अभी भी बनी हुई है। रविवार का हादसा इसी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है।