कप्तान के तौर पर वनडे के एक मैच में किस बल्लेबाज ने बनाए ज्यादा रन? टॉप-5 में 3 भारतीय

एक वनडे मैच में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने ये रिकॉर्ड साल 2011 में बनाया था. पिछले 14 साल से कोई और बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. सहवाग के अलावा इस लिस्ट में दो और भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं लिस्ट में एक श्रीलंका और एक वेस्टइंडीज का बल्लेबाज है.
कप्तान के तौर वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
- वीरेंद्र सहवाग
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. सहवाग ने साल 2011 में ये रिकॉर्ड बनाया था. जो आज 14 साल बाद भी अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. सहवाग ने सनथ जयसूर्या के कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
- रोहित शर्मा
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. जयसूर्या ने साल 2000 में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा था. जयसूर्या ने कुल 189 रनों की पारी खेली थी. जयसूर्या के पास ये रिकॉर्ड 11 सालों तक था. लेकिन सहवाग ने साल 2011 में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
- सचिन तेंदुलकर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1999 में कप्तान के तौर पर 186 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. रिचर्ड्स ने साल 1987 में श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचा था. जब उन्होंने 181 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- वाइड बॉल पे हिट विकेट, CPL में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज; वीडियो वायरल