‘दूसरे स्टार किड्स ने फ्लॉप दिए हैं, फिर भी उन्हें काम मिलता है’, बॉलीवुड पर बोले मिथुन…

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दौर में बॉलीवुड पर राज किया है. लेकिन उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती उनकी तरह शोहरत हासिल नहीं कर पाए. हाल ही में नमाशी ने खुद को और अपने भाई मिमोह को दूसरे बॉलीवुड स्टार किड्स से अलग बताया है. उनके मुताबिक बॉलीवुड में कोई किसी का नहीं है.
नमाशी चक्रवर्ती ने गैलाट्टा इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा- ‘पब्लिक का जो परसेप्शन है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री या कोई भी इंडस्ट्री एक परिवार है, ये सबसे बड़ा झूठ है. यहां पर कोई किसी का परिवार नहीं है. आप एक बिजनेस प्रपोजल हैं. अगर आप उन्हें बिजनेस देते हैं, तो आप उनके लिए स्टार हैं, अगर नहीं देते हैं तो आप स्टार नहीं हैं.’
‘स्टार किड्स ने फ्लॉप फिल्में दी हैं पर उनको…’
नमाशी ने इस दौरान अपने भाई मिमोह चक्रवर्ती को चुनिंदा काम देने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘अभी उन्होंने खाकी किया नेटफ्लिक्स पर, जो बहुत बड़ा हिट हुआ. इंडस्ट्री में एक हिचकिचाहट है कि इन्हें सेलेक्टिव काम देंगे. मुझे लगता है मिमोह से ज्यादा कुछ स्टार किड्स ने फ्लॉप फिल्में दी हैं पर उनको अभी भी काम मिलता है. वो टैलेंटेड लोग हैं. लेकिन इंडस्ट्री उतनी एकजुट नहीं है जितना लोग सोचते हैं.’
नमाशी ने आगे बताया कि उनके भाई मिमोह उन्हें गाइड कर रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘भाई ने मुझे यही सलाह दी है कि मजबूत बनो, इस इंडस्ट्री में बहुत बहादुर बनो क्योंकि अगर फ्राइडे को आप यहां हिट हैं तो आप हिट हैं, पर अगर नहीं चले तो लोगों के लिए आप बेकार हो जाते हैं.’
‘द बंगाल फाइल्स’ में दिखेंगे नमाशी
नमाशी चक्रवर्ती विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके पिता मिथुन भी दिखाई देंगे. ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, सिमरत कौर, पल्लवी जोशी से लेकर शाश्वत चटर्जी तक अहम भूमिका अदा करेंगे.