राज्य
Smuggler arrested with 520 grams of ganja Jhalawar Rajasthan | 520 ग्राम गांजे के साथ तस्कर…

उन्हेल पुलिस ने गश्त के दौरान 520 ग्राम गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।
झालावाड़ में उन्हेल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 520 ग्राम गांजा बरामद किया है।
.
एसपी अमित कुमार के अनुसार, थानाधिकारी रामकरण कटारीया के नेतृत्व में पुलिस टीम रात में गश्त कर रही थी। टीम ने उन्हेल-चौमहला रोड पर खैरखेड़ा के पास से आरोपी को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान रायपुरिया निवासी तुफान सिंह (45) पुत्र बापूसिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना गंगधार को सौंप दी है।
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल गोवर्धन लाल, मुबारिक और अन्य जवान शामिल थे।