खेल

एशिया कप से पहले तिलक वर्मा से छिनी कप्तानी, स्क्वाड में 2 बड़े बदलाव; इस घातक गेंदबाज का भी…

तिलक वर्मा, दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे. सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ जोन ने अपने स्क्वाड में 2 बड़े बदलाव किए हैं. कप्तान तिलक वर्मा सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे, जो 4 सितंबर से शुरू होने वाला है लेकिन इसी दिन भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने वाली है. साउथ जोन टीम को एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि साई किशोर उंगली में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

किसने ली तिलक वर्मा की जगह?

केरला के मोहम्मद अजहरुद्दीन को पहले साउथ जोन टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. अब तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में अजगरुद्दीन कप्तानी का भार संभालेंगे. वहीं तमिलनाडु के एन जगदीशन को नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है. रिप्लेसमेंट की बात करें तो स्क्वाड में तिलक वर्मा की जगह शेख रशीद ने ली है, वहीं साई किशोर का स्थान अंकित शर्मा ने लिया है.

साउथ जोन के सेलेक्टर्र्स ने BCCI की सलाह ना मानते हुए केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं दी थी. अब तिलक वर्मा और साई किशोर के बाहर होने के बाद भी साउथ जोन के सेलेक्टर्स ने बड़े खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है.

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर फिटनेस परीक्षण के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं. टीम में अंतिम समय तक बदलाव किया जा सकता है, लेकिन उम्मीद कम हैं कि सिराज और सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. साउथ जोन और वेस्ट जोन को डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिली थी, जिनका सामना सेमीफाइनल में क्रमशः नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन से होगा.

साउथ जोन का नया स्क्वाड: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद

यह भी पढ़ें:

वाइड बॉल पे हिट विकेट, CPL में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज; वीडियो वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button