राज्य

Accused arrested with 9 kg illegal poppy husk Hanumangarh Rajasthan | 9 किलो अवैध छिलका पोस्त…

हनुमानगढ़ की गोलूवाला पुलिस ने 9 किलो अवैध छिलका पोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।

हनुमानगढ़ की गोलूवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सफल कार्रवाई की है। थानाधिकारी हरबंशलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान वार्ड नंबर 9 से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

.

आरोपी की पहचान केदारनाथ (42) के रूप में हुई है। वह भागीरथ नाथ का पुत्र है। पुलिस ने उसके पास से 9 किलोग्राम अवैध छिलका पोस्त बरामद किया। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि वह अवैध मादक पदार्थ कहां से खरीद कर लाया था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसकी आगे किसको सप्लाई होनी थी।

हनुमानगढ़ जंक्शन थाने की उप-निरीक्षक चूंका आगे की जांच कर रही हैं। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हरबंशलाल के साथ कृपालाराम, विक्रम, दीनदयाल, भागचंद और चालक मनीष शामिल थे। कॉन्स्टेबल भागचंद की भूमिका इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button