राज्य
One arrested with illegal weapon | अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार: 315 बोर का देसी कट्टा बरामद,…

पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ है।
.
पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को खाटूश्याम महाविद्यालय सरमथुरा के पास से चैलपुरा कस्बा सरमथुरा निवासी अब्दुल हक (46) पुत्र खलील को गिरफ्तार किया गया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेश की टीम गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ने में सफल रही।
यह कार्रवाई आईजी भरतपुर रेंज कैलाश चंद्र विश्नोई और एसपी धौलपुर विकास सांगवान के निर्देशन में की गई। इस मामले में थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।