मनोरंजन

Baaghi 4 Box Office Prediction: ‘बागी 4’ से फ्रेंचाईजी की नईया डुबा देंगे टाइगर श्रॉफ? डरा रहा…

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म 5 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन सामने आ गया है. प्रीडिक्शन में ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पिछली 3 फ्रेंचाइजी के मुकाबले बेहद कम कलेक्शन करती नजर आ रही है.

  • पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.
  • अगर ऐसा होता है तो फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर सकती है.
  • ये कलेक्शन फ्रेंचाइजी की पिछली 3 फिल्मों के मुकाबले सबसे कम है.
  • 2020 में रिलीज हुई ‘बागी 3’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ की ओपनिंग की थी.
  • ‘बागी 2’ (2018) ने भी रिलीज के पहले दिन 25.10 करोड़ रुपए कमाए थे.
  • वहीं ‘बागी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 11.94 करोड़ रुपए है.


कई फिल्मों से टकराएगी ‘बागी 4’
‘बागी 4’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से होने वाला है. 5 सितंबर को थिएटर्स में ‘बागी 4’ के साथ विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फिल्म्स’ भी रिलीज हो रही है. इसके अलावा शिवाकार्तिकेय की तमिल फिल्म ‘दिल मद्रासी’ भी 5 सितंबर को ही रिलीज हो रही है. वहीं संजय दत्त की कन्नड़ फिल्म ‘केडी- द डेविल’ और अनुष्का शेट्टी की ‘घाटी’ समेत कुल 7 फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धावा बोलने जा रही हैं. ऐसे में ‘बागी 4’ के कलेक्शन पर महाक्लैश का असर देखने को मिल सकता है.

‘बागी 4’ की स्टार कास्ट
नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी फिल्म ‘बागी 4’ को ए.हर्ष ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज कौर संधू लीड रोल में दिखाई देंगी. हरनाज ‘बागी 4’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा भी अहम रोल में नजर आएंगे. ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ कैटेगिरी में सर्टिफिकेशन दे दिया है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button