Param Sundari Worldwide Collection: ‘परम सुंदरी’ ने दो दिन में ही वसूल लिया आधा बजट, जानें हिट…

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदर रिलीज हो चुकी है. 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. ऐसे में ‘परम सुंदरी’ भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. महज दो दिन में फिल्म ने अपना आधा बजट वसूल कर लिया है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 12.70 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
- दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ और मजबूत की. इस तरह फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली.
- ‘परम सुंदरी’ ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 14.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म के दो दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 26.80 करोड़ रुपए हो गया है.
‘परम सुंदरी’ हिट हुई या फ्लॉप?
- ‘परम सुंदरी’ ने 26.80 करोड़ रुपए का कारोबार करके अपने बजट का आधा हिस्सा वसूल कर लिया है.
- कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 50 से 55 करोड़ रुपए है.
- हालांकि अभी ‘परम सुंदरी’ हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने से बहुत दूर है.
- बॉक्स ऑफिस के फॉर्मूले के मुताबिक किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए लागत से दोगुना कमाना होगा.
- ऐसे में ‘परम सुंदरी’ को भी बॉक्स ऑफिस पर 100 से 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा.
- तब जाकर सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रॉम-कॉम फिल्म हिट साबित होगी.
‘परम सुंदरी’ की स्टार कास्ट फीस
तुषार जालोटा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कथित तौर पर 10 से 12 करोड़ रुपए की वसूल की है. वहीं जाह्नवी कपूर ने भी 4-5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इसके अलावा संजय कपूर ने 50 लाख रुपए और मनजोत सिंह 25 लाख रुपए फीस ली है.
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर ‘परम सुंदरी’ के बाद ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में होंगे. इसके अलावा उनके पास राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ भी है.