Provision of biometric authentication for beneficiaries of gas subsidy scheme | गैस सब्सिडी…

नागौर | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (ई केवाईसी) का प्रावधान मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि योजना का लाभ असल हकदारों तक पहुंचाने के लिए आधार आधारित डायरेक्ट ब
.
यह योजना के दुरुपयोग को रोकने और सब्सिडी लाभ को इच्छित प्राप्तकर्ताओं तक पहुँचाने को सुनिश्चित करता है। उक्त कारणों से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग निरन्तर मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत एलपीजी रिफिल प्राप्त करने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (ईकेवाईसी) करवाने हेतु प्रोत्साहित कर रहा है लाभार्थी कई सुविधाजनक विकल्पों के माध्यम से बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (ईकेवाईसी) पूरा कर सकते हैं जैसे स्व-प्रमाणीकरण संबंधित तेल विपणन कंपनियों (ओएमसीएस) के मोबाइल ऐप के माध्यम से,एलपीजी वितरक के अधिकृत डिलीवरी कर्मियों से उनके दरवाजे पर बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण करने का अनुरोध भी कर सकते हैं।