Sevaram Hariram Petrol Pump awarded for best sales | सर्वश्रेष्ठ बिक्री देने पर सेवाराम हरिराम…

ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री एवं सेवा कार्य करने पर पंप के प्रोप्राइटर स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड से किया सम्मानित।
ग्रामीण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बिक्री एव सेवा कार्य करने पर तिंवरी स्थित सेवाराम हरिराम पेट्रोल पंप को इंडियन ऑयल द्वारा स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। पंप के प्रोप्राइटर रमेश कुमार धूत एवं सौरभ धूत को सम्मान पत्र व ट्रॉफी देकर इंडियन
.
यह प्रमाण-पत्र पेट्रोल पंप पर बिक्री, ग्राहक सेवा संतुष्टि, साफ-सफाई व स्वच्छता में श्रेष्ठ रहने के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेहराराम तरड़ रामकिशोर डागा सवाई सिंह खारी बेरू, राजेश विश्नोई नारनाडी, जालम सिंह गोपालसर, चंदनसिंह घेवड़ा, मनोहर सिंह खिराज खास, चावंड सिंह देवातू, जयप्रकाश पालासनी, गुलाबसिंह, बाबूराम चौधरी सामराउ, किशन सिंह राजपुरोहित चाडूड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे